Smart Phone में Processor का क्या काम होता है ? | Latest Processors for smartphone | Ranking of Processors
Processor क्या होता है ?:-
जैसा आपको नाम से पता चल रहा है Processor जो process करता हो। अब सवाल है क्या process करता है ? Processor आप के द्वारा की गयी activity / गतिविधियों को जो आप फ़ोन में करते है उसको प्रोसेस करता है।
जैसे आप फ़ोन में apps open करते है गेम्स खेलते है , calculations करते , Youtube चलाते है , downloading , uploading , call , कैमरा , और बहुत साडी चीज़ों को मैनेज करता है। Phone की speed भी प्रोसेसर पर depend / निर्भर करती है इसका मतलब ये हुआ कि जितना अच्छा और latest आपका processor होगा उतना smoothly आपका phone चलेगा।
Processor को Chipset भी कहा जाता है। कंप्यूटर में जैसे CPU होता है जो काम CPU का होता है , Computer में सारी activity को control करता है वैसे ही प्रोसेसर फ़ोन में करता है।
Processor एक second में 100 करोड़ कैलकुलेशन कर सकता है और 1 billion से ज्यादा instructions को executes कर सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि smart phone को smart बनाने में processor का बहुत important role होता है। Processor को 'Brain of The phone' कहा जाता है।
PROCESSOR COMPONENTS :-
चलिए अब जानते है कि कौन कौन से components होते है processor में और उनका क्या काम होता है :
* CPU or Central Processing Unit : CPU प्रोसेसर का एक पार्ट है जिसका काम commands को receive करना , Instant calculation करना और through out phone में signal भेजना और receive करना। अपने अधिकतर सूना होगा या पढ़ा होगा ये फ़ोन एक quad core या Octa core processor है ये और कुछ नहीं फ़ोन की processing capacity है। इससे आपको फ़ोन की CPU की quality का पता चलता है।
एक कोर वाले को Single Core Processor कहते हैं प्रोसेसर की शक्ति गीगाहर्टज (GHz) पर निर्भर करती है, यानि जो प्रोससेर जितने ज्यादा गीगाहर्टज (GHz) का होगा उतनी ही तेजी से गणना करेगा। अब फिर सेे बात करते हैंं कोर की डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर क्या हैं ?
Single Core Processor ज्यादा बोझ पडते ही हैंग होने लगता था, इसलिये इसकी क्षमता बढाने के लिये प्रोसेसर में अतिरिक्त कोर (Core) लगाये जाते हैं, इनकी संख्या के आधार पर ही प्रोसेसर के नाम पडें आईये जानते हैं - - दो कोर मतलब - Dual Core Processor
- चार कोर मतलब - Quad Core Processor
- छह कोर मतलब - Hexa Core Processor
- आठ कोर मतलब - Octo Core Processor
- दस कोर मतलब - Deca Core Processor
*GPU or Graphics Processing unit: Graphics Processing Unit (GPU) particularly high quality videos and games or high quality games को process करने के लिए होता है जितना अच्छा आपका GPU होगा उतना ही अच्छे quality के videos और Games आप चला पाएंगे।
GPU का एक important part होता है जिसका काम visual चीज़ों को पहले ही अपने में load कर लेता है और तुरंत on demand send करता है जिससे आपको बिना रुकावट आप video और game का आनंद उठा सके , इस important part को VRAM नाम से जाना जाता है जिसे Video RAM कहते है।
अगर आप ROM , RAM और VRAM के बारे में पढ़ना चाहते है और इनके बीच का difference जानना चाहते है तो दिए गए लिंक पर click करें :-
*Clock speed : Clock speed को GHz (Giga Hertz ) में measure करते है। जितनीज्यादा clock speed की frequency उतनी ही आपको smoothness मिलेगा phone को चलने में। अगर games lover है तो आपको latest processor और जिस phone की clock speed ज्यादा हो वो फ़ोन buy करना चाहिए। Generally 1.5 GHz से ज्यादा वाले को गेमिंग के लिए अच्छा माना जाता है। 2 GHz वाले phone को बहुत अच्छा माना जाता है।
Processor Chip बनाने वाली companies और उनके processor के नाम :-
Processor बनाने में बहुत बड़ी-बड़ी कम्पनी शामिल है। जिनमे से कुछ नाम नीचे दिए गए :-
Sr. No. Companies Name Processor's Name
1. Apple A series Bionic
2. MediaTek Dimensity
3. Qualcomm Snapdragon
4. Samsung Exynos
5. Google Google Tensor
Comments
Post a Comment